Moula Ya Salli Wasallim Daaeman Abadan - sahar ka waqt hai masum Naat Lyrics

सहर का वक़्त था, मा'सूम कलियाँ मुस्कुराती थीं
हवाएँ ख़ैर-मक़्दम के तराने गुनगुनाती थीं
अभी जिब्रील भी उतरे न थे का'बे के मिम्बर से
कि इतने में सदा आई ये 'अब्दुल्लाह के घर से
मुबारक हो ! शह-ए-हर-दो-सरा तशरीफ़ ले आए
मुबारक हो ! मुहम्मद मुस्तफ़ा तशरीफ़ ले आए

मौला या स़ल्लि व सल्लिम दाइमन अबदन
'अला ह़बीबिका ख़ैरिल-ख़ल्क़ि कुल्लिहिमी

मुह़म्मदुन सय्यिदुल-कौनैनि व-स्सक़लैन
वल्फ़रीक़ैनि मिन 'उर्बि-व्व-मिन 'अजमी

वो मुहम्मद फ़ख़्र-ए-'आलम, बादशाह-ए-इंस-ओ-जाँ
सरवर-ए-कौनैन, सुल्तान-ए-'अरब, शाह-ए-'अजम
एक दिन जिब्रील से कहने लगे शाह-ए-उमम
तुम ने देखा है जहाँ, बतलाओ तो कैसे हैं हम?
'अर्ज़ की जिब्रील ने, ऐ शाह-ए-दीं ! ऐ मोहतरम !
आप का कोई मुमासिल ही नहीं रब की क़सम

मौला या स़ल्लि व सल्लिम दाइमन अबदन
'अला ह़बीबिका ख़ैरिल-ख़ल्क़ि कुल्लिहिमी

रसूलुल्लाह, ह़बीबुल्लाह, इमाम-उल-मुर्सलीन
रसूलुल्लाह, ह़बीबुल्लाह, इमाम-उल-मुर्सलीन

हुवल-ह़बीबुल्लज़ी तुर्जा शफ़ा'अतुहू
लिकुल्लि हौलि-म्मिनल-अहवालि मुक़्तह़िमी

मेरे मौला ! सदा तहिय्यत-ओ-दुरूद के गजरे
अपने महबूब पर जो हैं तेरी तख़्लीक़ बेहतरीं
उसी महबूब से वाबस्ता उम्मीद-ए-शफ़ा'अत है
कि हर हिम्मत-शिकन मुश्किल में जिस ने दस्त-गीरी की

न कोई आप जैसा था, न कोई आप जैसा है
कोई यूसुफ़ से पूछे मुस्तफ़ा का हुस्न कैसा है
ज़मीन-ओ-आसमाँ में कोई भी मिसाल ना मिली

मौला या स़ल्लि व सल्लिम दाइमन अबदन
'अला ह़बीबिका ख़ैरिल-ख़ल्क़ि कुल्लिहिमी

सलाम उस पर कि जिस ने बेकसों की दस्त-गीरी की
सलाम उस पर कि जिस ने बादशाही में फ़क़ीरी की
सलाम उस पर कि जिस के घर में चाँदी थी न सोना था
सलाम उस पर कि टूटा बोरिया जिस का बिछौना था
सलाम, ऐ आमिना के लाल ! ऐ महबूब-ए-सुब्हानी !
सलाम, ऐ फ़ख़्र-ए-मौजूदात फ़ख़्र-ए-नौ'-ए-इंसानी !
तेरी सूरत, तेरी सीरत, तेरा नक़्शा, तेरा जल्वा
तबस्सुम, गुफ़्तुगू, बंदा-नवाज़ी, ख़ंदा-पेशानी
तेरा दर हो, मेरा सर हो, मेरा दिल हो, तेरा घर हो
तमन्ना मुख़्तसर सी है मगर तम्हीद तूलानी

मौला या स़ल्लि व सल्लिम दाइमन अबदन
'अला ह़बीबिका ख़ैरिल-ख़ल्क़ि कुल्लिहिमी

या रब्बि बिल-मुस्त़फ़ा बल्लिग़ मक़ास़िदना
वग़्फ़िर लना मा मद़ा या वासि'अल-करमी

मौला या स़ल्लि व सल्लिम दाइमन अबदन
'अला ह़बीबिका ख़ैरिल-ख़ल्क़ि कुल्लिहिमी



Connect With us