दिल ने तुम्हे खव्जा पुकारा है पुकारा है सारा भारत तुम्हारा है 
ओ मेरे खव्जा ओ मेरे राजा ओ मेरे राजा ।।।। 
दिल ने तुम्हे खव्जा पुकारा है सारा भारत तुम्हारा है ।। 
दिल्ली मे चलती है निजामुद्दीन की मुंबई मे चलती है हाजी अली की 
up मे कचोचा महरेरा बाले और आला हजरत है हमको शवाले ।
साबिर पिया सहारा है सारा भारत तुम्हारा है
दिल ने तुम्हे खव्जा पुकारा है पुकारा है सारा भारत तुम्हारा है ।। 
ओ मेरे खव्जा ओ मेरे राजा ओ मेरे राजा ।।।। 
ज़ेहरा के पोते हो हिन्दल बली हो नूरे नज़र शेरे मौला अली हो 
तुम्ही तो खव्जा अतए नबी हो बिन मंगाए देते हो एसे शखी हो । 
हमने भी दामन पसारा है सारा भारत तुम्हारा है ।।।।। 
दिल ने तुम्हे खव्जा पुकारा है पुकारा है सारा भारत तुम्हारा है ।।।। 
ओ मेरे खव्जा ओ मेरे राजा ओ मेरे राजा ।।।। 
इमान बक्सा है क़ुरआ बड़ाया हिन्द की धरती पे हमको बसाया 
छोड़ के ये देश तेरा अब ना कही जाना जुल्मो सितम चाहे करे जितना जमाना ।
जान चली जाए गवारा है सारा भारत तुम्हारा है ।।।।।।
दिल ने तुम्हे खव्जा पुकारा है पुकारा है सारा भारत तुम्हारा है ।।। 
ओ मेरे खव्जा ओ मेरे राजा ओ मेरे राजा ।।।। 
ऊठतें नही उठ जिन्हे तुमने बिठाया और जादुगर को भी कलमा बड़ाया 
कोंन हे जो जाने नही तेरी कहानी कासे मे भर आया सागर का पानी । 
तुमने किया जिसदम इशारा है सारा भारत तुम्हारा है ।।।। 
दिल ने तुम्हे खव्जा पुकारा है पुकारा है सारा भारत तुम्हारा है । 
ओ मेरे खव्जा ओ मेरे राजा ओ मेरे राजा ।।।। 
उबैस अज़्हर
Submit By Ubais AKTHAR
                
                              					







